Advertisment

Shahjahanpur News: अधीक्षण अभियंता जे.पी. वर्मा पर गिरी गाज, डीएम ने किया सस्पेंड

शाहजहांपुर में बिजली विभाग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जे.पी. वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए लिया गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार उठ रहे सवालों और आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करना अधीक्षण अभियंता एसई जे.पी. वर्मा को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने विभागीय लापरवाही जनता से समन्वय की कमी और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते एसई वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिले में पिछले कुछ महीनों से बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों की नाराजगी चरम पर थी। आये दिन ट्रिपिंग, लो-वोल्टेज, अनियोजित कटौती और शिकायतों के समाधान में देरी की खबरें सामने आ रही थीं। इन शिकायतों पर जब जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जताई और जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की तो उन्होंने विभागीय जांच शुरू करवाई। जांच में पाया गया कि अधीक्षण अभियंता का रवैया न केवल आमजन बल्कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति भी अनुचित रहा। शिकायतों के प्रति गंभीरता का अभाव और जनप्रतिनिधियों के साथ तालमेल की कमी को जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अनुशासनहीनता मानते हुए यह कड़ा कदम उठाया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई सभी विभागों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि जनता की सेवा में लापरवाही नहीं चलेगी। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के इस निर्णय की सराहना की है। लोगों को उम्मीद है कि अब बिजली विभाग की कार्यशैली में सुधार आएगा और समस्याओं का समय पर समाधान होगा।

यह भी पढ़ें;

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Advertisment

Shahjahanpur News: साइबर पुलिस की बड़ी कामयाबी, ₹97,803 शिकायतकर्ताओं को दिलाए वापस

Operation Sindoor: पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को दिया करारा जवाब, शाहजहांपुर में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार

Advertisment
Advertisment