Advertisment

Shahjahanpur News: खुटार स्कूल में लगी ओपन जिम, राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार ने किया उद्घाटन

शाहजहांपुर में राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर खुटार में ओपन जिम का उद्घाटन किया। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए स्थापित हुई। इस दौरान जिम ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

नगर के बंडा रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को ओपन जिम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित एवं निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी 'सोनू' ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और जिम उपकरणों का उपयोग कर जिम का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सांसद मिथिलेश कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर भी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में ओपन जिम की स्थापना इसी दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे विद्यार्थी स्वास्थ्य के प्रति सजग होंगे और उनका समग्र विकास संभव हो सकेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया और ओपन जिम की स्थापना में सहयोग देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष अवनीश मिश्र, सिल्हुआ प्रधान तरुण दीक्षित, चांदपुर प्रधान पंकज मिश्रा, मुनीश तिवारी, योगेश मिश्र, मुनीश राठौर, राजीव शर्मा, पवन सक्सेना, छोटे कटियार, राज सक्सेना, बलवीर सिंह, मयंक वाजपेई, अनिल गुप्ता, शिवम सिंह, सत्यपाल गुप्ता, धरम मिश्रा, नितिन गुप्ता, वीरपाल राठौर, नितिन मिश्रा, रोहित बाल्मिकी, मुन्ना कठेरिया समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रगान के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें: 

शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,

Advertisment

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Shahjahanpur News: गुर्दा और दिल का रोगी बना रहा हाई ब्लड प्रेशर, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने यह बताए बचाव के उपाय

Advertisment
Advertisment