Advertisment

Shahjahanpur News: कच्ची शराब की भट्टियों को आबकारी पुलिस ने नष्ट कराया, लाहन नष्ट किया

शाहजहांपुर में आबकारी विभाग के दल ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया और शराब की भट्टियों को नष्ट किया। इस दौरान पकड़ा गया लाहन भी नष्ट कराया गया।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर

लाहन नष्ट करते आबकारी विभाग के कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में मिर्जापुर और कलान क्षेत्र में कच्ची शराब की भट्टियों को तोड़फोड़ करके नष्ट किया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और लाहन नष्ट कर दिया गया। 

आबकारी विभाग के निरीक्षक तिलहर गिरिजेश, आबकारी निरीक्षक कलान मधु तिवारी व प्रवर्तन टीम एक बरेली की संयुक्त टीम ने अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने के लिए चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में सोमवार को को जनपद  मिर्जापुर थाना और कलान थाना अंतर्गत दबिश दी गई, दबिश  के दौरान संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों, घरों की तलाशी ली गयी। कंजर बस्ती, मिर्जापुर, रफियाबाद कलान, परौर रोड कलान, रोडवेज बस अड्डा कलान, बाराकला में दबिश दी गई। 15 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 200 किलोग्राम लहन बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। टीम ने दिनेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक बरेलीएक प्रवर्तन व आबकारी सिपाही राजेंद्र सिंह, इंद्रपाल, रोहित कुमार, संदीप यादव, अरविंद आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर के तीन खिलाड़ियों का अंडर-16 में चयन, बरेली मंडल टीम में बनाई जगह

जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Advertisment

अत्याचारः शाहजहांपुर के बाल/शिशु गृह में बच्चों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

Advertisment
Advertisment