Advertisment

Shahjahanpur News : परिवार परामर्श केंद्र ने आठ साल पुराने रिश्ते में लौटाई खुशियाँ

शाहजहांपुर पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में आज 15 मामलों की सुनवाई हुई। थाना सदर बाजार क्षेत्र के एक दंपति ने आपसी सहमति से सुलह कर एक साथ रहने का फैसला लिया।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर परामर्श केंद्र

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन शाहजहांपुर में को सुनवाई सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 15 पत्रावलियों पर सुनवाई की गई, जिसमें एक दंपति के बीच वर्षों से चला आ रहा विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया।

परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उपनिरीक्षक मधु यादव ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी एक दंपति, जिनकी शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी, पिछले कुछ समय से आपसी मतभेदों के चलते अलग रह रहे थे। मामला गंभीर होता देख दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में उपस्थित होने के लिए बुलाया गया।

सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच खुली बातचीत कराई गई। समस्याओं को सुनने के बाद परामर्शदाताओं ने समझाइश दी और रिश्ते की अहमियत समझाई। कई दौर की वार्ता के बाद पति-पत्नी अपने आपसी गिले-शिकवे भुलाकर पुनः साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को भरोसा दिलाते हुए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए और परिवार परामर्श केंद्र से विदा हो गए। इस अवसर पर उपनिरीक्षक मधु यादव के साथ महिला आरक्षी करूणा, महिला आरक्षी मोनिका और आरक्षी सौरभ कुमार भी मौजूद रहे। सभी ने दोनों पक्षों को शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में किसी भी समस्या को बातचीत से हल करने की सलाह दी।

परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी ने बताया कि परिवार को बचाना और संबंधों में मधुरता बनाए रखना ही केंद्र का मुख्य उद्देश्य है। पुलिस विभाग लगातार इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रहा है ताकि छोटी-छोटी बातों पर परिवार न टूटें और समाज में समरसता बनी रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशों के तहत सभी परामर्शकर्ताओं को यह संदेश दिया गया कि संवेदनशीलता और धैर्य के साथ पारिवारिक विवादों का समाधान कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : जलालाबाद में 1 crore की सड़क 20 दिन में बिखरी, खुली भ्रष्टाचार की परतें

Advertisment
Advertisment