/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/PNHyQz8rrWSMnM8ZjNV8.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में वांछित शातिर अभियुक्त जुनैद पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला लोधीपुर थाना रोजा को पुलिस ने अटसलिया पुल के पास से दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर सुबह 10.15 बजे की गई घेराबंदी के बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त पर दर्ज हैं ये गंभीर मुकदमे
1. मु0अ0सं0 268/2025, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना रोजा
2. मु0अ0सं0 480/2024, धारा 127(2)/309(4)/331(4)/351(3)/317(2) बीएनएस, थाना रोजा
3. मु0अ0सं0 645/2019, धारा 363/366/376/506 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट, थाना रोजा
4. मु0अ0सं0 517/2024, धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी
इन धाराओं से स्पष्ट है कि अभियुक्त न केवल संगठित अपराध में संलिप्त रहा है, बल्कि उस पर अपहरण, बलात्कार और पाक्सो अधिनियम जैसे जघन्य अपराधों के भी गंभीर आरोप हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
उपनिरीक्षक राजेश कुमार
कांस्टेबल विशाल अष्टवाल (2157)
कांस्टेबल अरुण तोमर (2227)
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया है। शाहजहांपुर पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: शासन से आया दबाव या डीएम का सख्त तेवर? जानिए बैठक के अंदर की पूरी कहानी