Advertisment

Shahjahanpur News: मुआवजा नहीं देने पर तीन बीमा कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई, बैंक खाता सीज और कार्यालय सील, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर में मोटर दुर्घटना और श्रमिक दावों की राशि समय से न चुकाने पर जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का बैंक खाता सीज कर ₹48.21 लाख वसूले गए, जबकि ओरिएंटल और नेशनल इंश्योरेंस के कार्यालय सील कर चल संपत्ति कुर्क की गई।

author-image
Ambrish Nayak
एडिट
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जिले में मोटर दुर्घटना पीड़ितों और श्रमिकों को मुआवजा राशि समय से न देने पर प्रशासन ने ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए तीन बीमा कंपनियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं। यह कार्यवाही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों पर की गई जिसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी (सदर) संजय कुमार पांडेय ने किया।

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का बैंक खाता सीज, ₹48 लाख से अधिक की वसूली

सदर बाजार स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं श्रमिक मुआवजा आयोग के न्यायादेशों के बावजूद ₹48,21,374 की बकाया राशि जमा नहीं की गई थी। कंपनी द्वारा आदेशों की लगातार अवहेलना किए जाने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए उसका बैंक खाता सीज कर पूरी राशि की वसूली की।

ओरिएंटल इंश्योरेंस का कार्यालय सील, ₹84.90 लाख जमा, शेष बकाया पर मोहलत की मांग

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सदर बाजार पर ₹1,11,54,002 का भुगतान बकाया था। प्रशासन द्वारा चल संपत्ति कुर्क कर कार्यालय को सील कर दिया गया। इसके बाद कंपनी ने तत्क्षण ₹84,90,092 की राशि जमा की और शेष बकाया चुकाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत मांगी जिस पर निर्णय लंबित है।

नेशनल इंश्योरेंस पर ₹74 लाख बकाया, कार्यालय सील

Advertisment

नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सदर बाजार द्वारा ₹74,04,120 की राशि जमा नहीं की गई थी। इस पर भी प्रशासन ने चल संपत्ति कुर्क करते हुए कार्यालय को सील कर दिया। शाखा प्रबंधक ने एक माह का समय मांगा है और कार्यालय खोलने का अनुरोध भी किया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मोटर दुर्घटना पीड़ितों और श्रमिकों को समय से न्याय व मुआवजा दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। न्यायिक आदेशों की अवहेलना करने वाली किसी भी संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई एक मिसाल है कि शासन और न्यायालय की अवमानना पर अब सीधी तेज और ठोस कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 15 लेखपालों का तबादला, देखें सूची, जानिए किसका ट्रांसफर कहां हुआ

Advertisment

Shahjahanpur News: शासन से आया दबाव या डीएम का सख्त तेवर? जानिए बैठक के अंदर की पूरी कहानी

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Biodiversity Day: शाहजहांपुर में सुधर रही आबोहवा, बढ़ रही जल-स्थलीय जीव-जंतुओं की आबादी

Advertisment

Shahjahanpur News: खुटार रेंजर को गुस्साए ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

विनोबा जी के विचार प्रवाह को रमेश भैया कर रहे मौन संकल्प की अंतरयात्रा, 147 दिन पूरे होने पर भूदान आंदोलन की चर्चा

Advertisment
Advertisment