Advertisment

Shahjahanpur News: शासन से आया दबाव या डीएम का सख्त तेवर? जानिए बैठक के अंदर की पूरी कहानी

शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था से संबंधित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में लंबित आपराधिक वादों, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट मामलों की समीक्षा की गई तथा इनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (कानून व्यवस्था) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे गुंडा एक्ट, एनडीपीएस, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य आपराधिक वादों की विस्तार से समीक्षा की गई।

डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित वादों की सूची तैयार की जाए और प्रत्येक माह लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें निस्तारित कराया जाए। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देशित किया कि न्यायालय में लम्बित वादों में से हर माह 30 से 40 मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रमुख आपराधिक, भूमि, राजस्व और लोकहित से जुड़े मामलों की स्थिति की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित अधिकारी न्यायालयों में समय से जवाब दाखिल करें ताकि वादों का निस्तारण शीघ्रता से हो सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Shahjahanpur News: खुटार रेंजर को गुस्साए ग्रामीणों ने खेतों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला

Advertisment

Shahjahanpur News: झाड़ियों में रोती मिली नन्ही परी को नही लेने आया परिवार, चाइल्डलाइन की देखरेख में मासूम

जनपद में नशे पर लगेगा पूर्ण विराम? जानिए कलेक्ट्रेट की बैठक में क्या लिए गए फैसले

Advertisment
Advertisment