Advertisment

Shahjahanpur News: गौतम बुद्ध की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक : राम सिंह

शाहजहांपुर में बेरी चौकी स्थित गौतम बुद्ध पार्क में पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के पंचशील की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्ध अनुयायी उपस्थित रहे।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

बुद्ध ने दुनिया को लोक कल्याणकारी मार्ग दिया – राम सिंह

जनपद में पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में बेरी चौकी स्थित गौतम बुद्ध पार्क में रविवार को गौतम बुद्ध की शिक्षाओं की प्रासंगिकता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बुद्ध ने समता, करुणा और मैत्री का संदेश दिया – कपिल

गोष्ठी की अध्यक्षता एसबीआई के पूर्व प्रबंधक एस.के. मित्रा ने की जबकि संचालन शिक्षक रितेंद्र कुमार ने किया। संगठन के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि गौतम बुद्ध का मार्ग शांति और लोक कल्याण का मार्ग है जिसे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपनाया। उन्होंने कहा कि पंचशील सिद्धांत हिंसा, चोरी, झूठ, व्यभिचार और नशीले पदार्थों से परहेज आज के समाज में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। यदि हम पंचशीलों का पालन करें तो समाज में शांति, समता और विकास संभव है।

गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार कपिल ने कहा कि 563 ईसा पूर्व जन्मे सिद्धार्थ ने बुद्धत्व प्राप्त कर पूरी दुनिया को समता, करुणा और मैत्री का संदेश दिया। आज दुनिया के 40 से अधिक देश बुद्ध के मार्ग पर चल रहे हैं, यह भारत के लिए गौरव की बात है। अटेवा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने कहा कि बुद्ध की शिक्षाएं हमें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से बचने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेकर नैतिक और अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लें।

धर्मानंद इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अमर सिंह दिनकर ने कहा कि बुद्ध द्वारा दिया गया आर्य अष्टांगिक मार्ग सम्यक दृष्टि, सम्यक संकल्प, सम्यक वाणी, सम्यक कर्म, सम्यक आजीविका, सम्यक प्रयास, सम्यक स्मृति और सम्यक समाधि दुखों के निवारण का वैज्ञानिक और व्यावहारिक मार्ग है। गोष्ठी में बसपा के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर रामकुमार मौर्य, अबाजका के जिलाध्यक्ष हरिशंकर कनौजिया,अटेवा के सलाहकार राजकुमार सिंह,एसपी कॉलेज के प्रवक्ता ज्वाला प्रसाद, बुधपाल सिंह, श्रवण कुमार, जेएस गौतम, राकेश मौर्य,नीरज कश्यप व सर्वेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्ध अनुयायी, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक व नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने बुद्ध की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: अंडर-16 शाहजहांपुर क्रिकेट टीम घोषित, नीतीश कुशवाहा बने कप्तान

Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव

केरुगंज चौराहा से बरेली हाईवे तक स्मार्ट रोड का रास्ता साफ, 11.10 करोड़ का बजट स्वीकृत

Advertisment

Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज

Advertisment
Advertisment