Advertisment

Shahjahanpur News: मांगें पूरी न होने पर भाकियू चढुनी का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन को दी चेतावनी

शाहजहांपुर के पुवाया मंडी में भाकियू चढ़ुनी ने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि समाधान न मिलने पर आंदोलन को प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
भारतीय किसान यूनियन चढ़ुनी

भारतीय किसान यूनियन चढ़ुनी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के पुवाया के भारतीय किसान यूनियन चढ़ुनी द्वारा पूर्व में सौंपे गए 24 सूत्रीय ज्ञापन की मांगें पूरी न होने के कारण आज पुवाया मंडी परिसर स्थित किसान भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है। धरने का नेतृत्व जिला अध्यक्ष भारत सिंह यादव कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी सभी मांगों को पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Bharatiya Kisan Union Chadhuni
भारतीय किसान यूनियन चढ़ुनी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष भारत सिंह यादव के साथ जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, जिला प्रमुख महासचिव महेश चंद्र वर्मा, तहसील अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता सरदार रणजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष मास्टर प्रयाग दत्त, जिला मुख्य सचिव डॉक्टर संतोष कुमार, तहसील उपाध्यक्ष रीत राम पांडे और प्रदेश सचिव भूपेंद्र सिंह गिल समेत बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धरने के दौरान वक्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को बार-बार नजरअंदाज किया जा रहा है। 24 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से गन्ने का भुगतान समय पर करने, मंडियों में किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, फसलों के उचित मूल्य, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, सिंचाई की सुविधा आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा तथा किसान पेंशन योजना लागू करने जैसी मांगें शामिल हैं।

Advertisment

संघ के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करता तो यह आंदोलन जिला स्तर से आगे बढ़ाकर प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा। धरने में भाग लेने वाले किसानों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव

Advertisment

Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा

Shahjahanpur News: शिव कथा के प्रथम दिवस गूंजी शिवमहिमा, दैत्यसुर वध की कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं

Advertisment

Shahjahanpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन, आमजन को दी गई पढ़ने की सुविधा

Advertisment
Advertisment