Advertisment

Shahjahanpur News: डिप्थीरिया से बचाव को लेकर प्रशासन सतर्क, 5वीं व 10वीं के छात्रों का होगा टीकाकरण

शाहजहांपुर में डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए 5वीं और 10वीं के छात्रों का 5 से 12 अगस्त के बीच टीकाकरण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्कूलों को पेरेंट्स मीटिंग व जागरूकता अभियान के निर्देश दिए हैं।

author-image
Harsh Yadav
डिप्थीरिया टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक

डिप्थीरिया टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद में डिप्थीरिया जैसी संक्रामक बीमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद की कक्षा 5 और कक्षा 10 में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण अभियान 5, 7, 11 और 12 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में 31 जुलाई व 1 अगस्त को पेरेंट्स-टीचर मीटिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए ताकि अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को डिप्थीरिया रोग के लक्षण, बचाव, और सावधानियों की जानकारी सरल भाषा में दी जाए। उन्होंने बताया कि डिप्थीरिया एक संक्रामक रोग है, जो खांसी, छींक और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से फैलता है। इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका समय पर टीकाकरण है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में अभियान की सघन निगरानी के लिए ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं जो यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। अंत में जिलाधिकारी ने सभी शिक्षकों और अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का आह्वान किया और समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव

Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा

Shahjahanpur News: शिव कथा के प्रथम दिवस गूंजी शिवमहिमा, दैत्यसुर वध की कथा से भावविभोर हुए श्रद्धालु

Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं

Advertisment

Shahjahanpur News: कलेक्ट्रेट परिसर में पुस्तकालय और जन प्रतीक्षालय का उद्घाटन, आमजन को दी गई पढ़ने की सुविधा

 

Advertisment
Advertisment