Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के खेड़ा संडा गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें पांच वर्षीय मासूम बच्ची एकता की मौत हो गई। हादसे की वजह विद्युत खंभे की सपोर्ट वायर में दौड़ रहा करंट बताया जा रहा है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार के अनुसार छत्रपाल की बेटी एकता रोज की तरह सुबह करीब 9 बजे चाय पीने के बाद घर से बाहर खेलने गई थी। उनके घर से कुछ ही दूरी पर एक विद्युत खंभा लगा हुआ है जिसकी सपोर्ट वायर में करंट आ रहा था। खेलते-खेलते एकता उस खंभे के पास पहुंच गई और सपोर्ट तार को छूते ही करंट की चपेट में आ गई। घटना स्थल के पास मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जब बच्ची को गिरा हुआ देखा तो तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन बच्ची को लेकर तुरंत स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एकता की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बच्ची की मां और अन्य परिजन रो-रो कर बेसुध हैं। वहीं ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि विभाग की घोर लापरवाही से यह हादसा हुआ है। कई बार खंभों में करंट आने की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन