Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज: हैंडपंप रिबोर घोटाले की फिर से जांच शुरू, बरेली कमिश्नरी की टीम कर रही जांच

जैतीपुर। ग्राम पंचायतों में हुए हैंडपंप रिबोर घोटाले की बरेली कमिश्नरी से आई टीम ने दोबारा से जांच शुरू कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर समेत बरेली से आई जांच टीम ने क्षेत्र के पांच गांवों में हैंडपंप रिबोर का निरीक्षण किया।

author-image
Harsh Yadav
हैंडपंप रिबोर घोटाले

हैंडपंप रिबोर घोटाले Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 जैतीपुर/शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता जनपद के जैतीपुर क्षेत्र  की ग्राम पंचायतों में हुए हैंडपंप रिबोर घोटाले की जांच एक बार फिर शुरू हो गई है। बरेली कमिश्नरी से आई टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) घनश्याम सागर के नेतृत्व में जैतीपुर विकासखंड के कई गांवों का दौरा कर जांच की। टीम ने गढ़िया रंगीन, जरगवां, पल्हियुरा समेत पांच गांवों में हैंडपंप रिबोर कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया।


गौरतलब है कि पिछले वर्ष बंडा के निवासी रामप्रवेश शुक्ला ने जैतीपुर क्षेत्र की 53 ग्राम पंचायतों में कराए गए 464 हैंडपंप रिबोर में घोटाले की शिकायत लोकायुक्त से की थी। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश यादव के नेतृत्व में पहली जांच कराई गई थी। जनवरी 2024 में बीडीओ जैतीपुर को पत्र भेजकर रिबोर की सूची मांगी गई थी। हालांकि, पूरी सूची नहीं मिलने पर 29 जनवरी को दोबारा पत्र भेजा गया।


बीडीओ द्वारा केवल 182 हैंडपंप की सूची उपलब्ध कराई गई, जबकि 464 हैंडपंपों का रिबोर कार्य बताया गया था। जांच में सामने आया कि 181 हैंडपंप में से 38 मौके पर मौजूद नहीं थे, 25 का रिबोर नहीं पाया गया और सात रिबोर बंद मिले। कुछ घरों के अंदर लगे थे तो कुछ में सबमर्सिबल पाए गए।


स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर ही हैंडपंप रिबोर माने गए थे, जबकि पुराने हैंडपंपों के कोई साक्ष्य नहीं मिले। इससे घोटाले की पुष्टि हुई। इस पर असंतुष्ट होकर रामप्रवेश शुक्ला ने कमिश्नर कार्यालय में पुनः शिकायत की, जिसके बाद टीम ने गुरुवार को दोबारा जांच शुरू की।
डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बताया कि कमिश्नर बरेली के निर्देश पर पूरी प्रक्रिया की पुनः जांच की जा रही है। सभी 464 हैंडपंपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को भी उम्मीद है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में गर्मी का ताडंव जारी, 14 जून से राहत के संकेत

शाहजहांपुर में आदिवासी मुखौटे से दिया स्वच्छता और हरियाली का संदेश

Advertisment

Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण

पर्यावरण प्रहरी सम्मान समारोह आजः शाहजहांपुर में "बीज गुल्लक" बनाने की कसम खिलाकर जाएंगे "ग्रीन मैन आफ इंडिया" विजय पाल बघेल

Advertisment
Advertisment