Advertisment

Shahjahanpur News: जेल अधीक्षक मिजाजी लाल गंभीर रूप से बीमार, बोले-'औरों के दुख देख, मैं अपने ग़म भूल गया'

शाहजहांपुर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल बीते 15 दिनों से गंभीर रूप से बीमार हैं। नोएडा के मैक्स अस्पताल के बाद अब उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर उन्होंने लोगों की मदद न कर पाने का दुख जताया है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

शाहजहांपुर के जेल अधीक्षक मिजाजी लाल न केवल जेल प्रशासन में अपनी कुशलता के लिए जाने जाते हैं बल्कि वे समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक मिसाल हैं। पिछले वर्षों से वे जरूरतमंदों की सहायता समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और मानवता की सेवा में लगातार जुटे हुए हैं। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की तबीयत में बीते 15 दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। पहले उन्हें नोएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के बाद भी स्थिति में अपेक्षित सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रेफर किया गया। वर्तमान में वे अर्द्धबेहोशी की हालत में हैं और चिकित्सकीय निगरानी में इलाज जारी है।

उनकी संवेदनशीलता और मदद के लिए तत्पर रहने वाला स्वभाव, उन्हें समाज में बेहद सम्मानित और प्रिय बनाता है। मिजाजी लाल का मानना है कि अपने कर्तव्यों के साथ-साथ समाज के जरूरतमंदों के लिए भी हमेशा खड़ा होना चाहिए। यही वजह है कि उन्होंने जेल के बाहर भी कई सामाजिक अभियान चलाए हैं जिसमें गरीबों के लिए स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता और रोजगार से जुड़े प्रयास शामिल हैं। इस दौरान जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक भावुक पोस्ट साझा कर न केवल अपनी स्थिति से अवगत कराया बल्कि अपने अंदर की पीड़ा को भी शब्दों में ढाला।

उन्होंने लिखा—

मित्रों, नमस्कार! मैं विगत 15 दिनों से पहले मैक्स अस्पताल, नोएडा और अब सर गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली में अर्द्धबेहोशी हालत में भर्ती हूं। मैं बात करने की स्थिति में नहीं हूं। इसलिए फोन मजबूरी में बंद है। मैं जरूरतमंद लोगों को सुनकर उनके काम नहीं आ पा रहा, इसका मुझे दुख है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुनः शीघ्र इस लायक बना दें। अपने कष्ट और दुख बहुत कम लगते हैं जब यहां अस्पताल में अगल-बगल भर्ती लोगों के कष्ट देख रहा हूं, हालांकि लोगों के कष्ट देखने लायक मेरी इस समय हालत नहीं है।

दुनिया में कितना ग़म है, मेरा दुःख कितना कम है।

औरों के दुख देख मैं अपने ग़म भूल गया।

शीघ्र आप लोगों के बीच होने की आशा के साथ। इस पोस्ट के सामने आते ही उनके शुभचिंतकों, विभागीय अधिकारियों और सहयोगियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। विभाग में उनके योगदान और संवेदनशील स्वभाव को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें;

Advertisment

Meeting: शाहजहांपुर में अब महंगा होगा नक्शा पास कराना, विकास प्राधिकरण की बैठक में निर्धारित की गईं दरें

शाहजहांपुर न्यूज: ह्यूमन पेंटिंग बनाकर जीवंतता को भी दर्शाती हैं सीबीएसई 12वीं की टापर शुभ्या शुक्ला

शाहजहांपुर में 24 मई को होगा 'गीता ज्ञानी' चयन, विद्यालय से लेकर जनपद स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएं,

Advertisment
Advertisment