/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/20/Ia7eJxinkQJn60AH40ro.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
लंबे समय तक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद जिला कारागार के अधीक्षक मिजाजी लाल अब स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच लौट आए हैं। उनके घर लौटते ही परिजनों की आंखें खुशी से नम हो गईं। पूरे परिवार में राहत और उत्साह का माहौल है। हालांकि अभी उनकी सेहत पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। मिजाजी लाल ने बताया कि बात करते समय या चलने की कोशिश करने पर थकान, पसीना और धड़कन बढ़ने की समस्या होती है। उन्होंने कहा फोन पर दो बार बात करने की कोशिश की तो पसीना आ गया और दिल की धड़कन बढ़ गई।
भावुक अंदाज़ में उन्होंने आगे कहा आप सबकी दुआओं ने मुझे नई जिंदगी दी है। जल्द ही मैं पहले की तरह सभी के बीच सक्रिय रहूंगा। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की वापसी की खबर से उनके शुभचिंतकों और सहयोगियों में भी खुशी की लहर है। लंबे समय से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी। अब उनके स्वस्थ होने की सूचना मिलते ही शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें:
जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक