Advertisment

Shahjahanpur News: गंभीर बीमारी को मात देकर लौटे जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, परिजनों की आंखें हुईं नम

गंभीर बीमारी से जूझने के बाद जेल अधीक्षक मिजाजी लाल स्वस्थ होकर परिवार के बीच लौटे। परिजन भावुक हो उठे। अभी चलने-बोलने में कठिनाई है, पर जल्द पहले की तरह सक्रिय होने की इच्छा जताई। शुभचिंतकों ने स्वास्थ्य लाभ की खुशी जताई।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

लंबे समय तक गंभीर बीमारी से जूझने के बाद जिला कारागार के अधीक्षक मिजाजी लाल अब स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच लौट आए हैं। उनके घर लौटते ही परिजनों की आंखें खुशी से नम हो गईं। पूरे परिवार में राहत और उत्साह का माहौल है। हालांकि अभी उनकी सेहत पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है। मिजाजी लाल ने बताया कि बात करते समय या चलने की कोशिश करने पर थकान, पसीना और धड़कन बढ़ने की समस्या होती है। उन्होंने कहा फोन पर दो बार बात करने की कोशिश की तो पसीना आ गया और दिल की धड़कन बढ़ गई।

भावुक अंदाज़ में उन्होंने आगे कहा आप सबकी दुआओं ने मुझे नई जिंदगी दी है। जल्द ही मैं पहले की तरह सभी के बीच सक्रिय रहूंगा। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल की वापसी की खबर से उनके शुभचिंतकों और सहयोगियों में भी खुशी की लहर है। लंबे समय से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी। अब उनके स्वस्थ होने की सूचना मिलते ही शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: अपर जिला अधिकारी रजनीश मिश्रा ने संभाला कार्यभार, बैठक में बोले जनसुनवाई और पारदर्शिता पर देंगे जोर

शाहजहांपुर सर्विलांस सेल ने 51 गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए, लोगों के खिले चेहरे, जानिए CEIR पोर्टल से कैसे पाए अपना फोन

Advertisment

जनपद से पद्म पुरुस्कारों के लिए भेजे जा सकते हैं नाम प्रस्ताव, नामांकन 20 जून तक

Shahjahanpur News: गन्ना किसान डिग्री कॉलेज में BSc Agriculture course को मंजूरी, DM ने DCO को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisment
Advertisment