Advertisment

Shahjahanpur News : रोजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर के रोजा थाना पुलिस ने दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है।

author-image
Harsh Yadav
दो तस्कर गिरफ्तार

दो तस्कर गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के रोजा थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने दो कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस सराहनीय कार्य के लिए संयुक्त पुलिस टीम की प्रशंसा की है


यह गिरफ्तारी शनिवार को रात्रि लगभग आठ बजे थाना रोजा क्षेत्र में पिपरिया सड़क के आगे नहर बम्बा रहीमपुर जाने वाले रास्ते से हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान देवदत्त पुत्र रामौतार, निवासी ग्राम रुद्रपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर (उम्र लगभग 45 वर्ष) और प्रदीप कुमार पुत्र नारो यादव, निवासी ग्राम केकरगढ़, थाना पांकी, जिला पलामू, राज्य झारखंड (उम्र लगभग 42 वर्ष) के रूप में हुई है।


पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से 1 किलो 23 ग्राम अवैध अफीम, एक सीजशुदा मोटरसाइकिल नंबर UP27 Y 8570 दो कीपैड मोबाइल फोन एक (Itel और एक Samsung कंपनी का) और 1500/- रुपये नकद बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला, 1.24 लाख का बिल हुआ 1257 रुपये

Advertisment


इन अभियुक्तों के खिलाफ थाना रोजा में मुकदमा संख्या 189/2025, धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

• देवदत्त: एक शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें बलात्कार (थाना तिलहर), एनडीपीएस एक्ट (थाना खुटार और थाना तिलहर), आबकारी अधिनियम (थाना तिलहर) और आर्म्स एक्ट (थाना कोतवाली) शामिल हैं।


•प्रदीप कुमार: का भी आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला (थाना रोजा) दर्ज है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur News : आरटीई के चौथे चरण की lottery में 459 बच्चों का चयन, 18 आवेदन निरस्त

पूछताछ में खुलासा:


गिरफ्तार अभियुक्त देवदत्त ने पूछताछ में बताया कि वह अफीम को दिल्ली ले जाकर शहर क्षेत्र में सप्लाई करता था।  ग्राहकों को जहां मिलते थे, वहीं बेच देता था। वहीं, प्रदीप कुमार ने बताया कि वह झारखंड राज्य से अफीम लाकर अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करता था और ग्राहकों से मिलकर उन्हें बेचता था।

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में स्वाट/एसओजी टीम, सर्विलांस सेल और थाना रोजा पुलिस टीम शामिल थी, जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने किया। टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक शुभम भारती, कांस्टेबल अरुण तोमर और कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल थे।

Advertisment


पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने इस सराहनीय कार्य के लिए संयुक्त पुलिस टीम की प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इसी तरह सक्रिय रहेगी।

यह भी पढ़ें : Shahjahanpur: विद्यालय प्रबंधक ने रास्ते में रोककर खींची शिक्षिका की तस्वीर, फिर क्या हुआ जानिए

Advertisment
Advertisment