मदनापुर के ग्राम ढुकरी कलां में कलश यात्रा निकालतीं Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के मदनापुर क्षेत्र के ढुकरीकलां गांव में शनिवार को श्रीराम कथा का आयोजन शुरू हुआ, जिसके पहले दिन श्रद्धालुओं ने एक भव्य कलश यात्रा निकाली। ग्रामीणों ने ढिपिया गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर से जल भरकर कलशों में उसे लाया और फिर कलश यात्रा निकालते हुए कथा स्थल पर पहुंचे।कथा के पहले दिन कथावाचक पं. योगेश दीक्षित ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह कथा विश्वास और श्रद्धा के संगम से प्रारंभ होती है, जो शिव जी और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत ज्ञान का प्रतीक है और वहां स्थित वट वृक्ष विश्वास का प्रतीक है।
कथा के माध्यम से पं. दीक्षित ने बताया कि श्रीराम कथा का उद्देश्य मानवता को ईश्वर से जोड़ने और समाज को संगठित रखने का है। यह कथा प्रत्येक कल्प में भगवान के अवतार के बारे में भी बताती है। श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी ने इन कथाओं का वर्णन किया है।कलश यात्रा और कथा में राम अवतार सिंह, ऋषभ कुमार, रोहित कुमार, शेर बहादुर सिंह, उपदेश सिंह सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:-
Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी
Crime Meeting: एसपी शाहजहांपुर ने ली अधीनस्थ अफसरों की क्लास, जानिए क्राइम कंट्रोल के क्या दिए टिप्स