/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/28/6071217245817783191-2025-07-28-15-30-38.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सावन माह में कांवड़ यात्रा के लिए निकले तीन किशोर उस समय हादसे का शिकार हो गए जब उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा रात लगभग साढ़े दस बजे खुटार क्षेत्र के रामपुर कलां गांव के पास हुआ। पीलीभीत जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव हीरपुर निवासी 18 वर्षीय प्रियांशु अपने गांव के ही दो अन्य किशोर 16 वर्षीय सुरेंद्र पाल और 16 वर्षीय दीपक के साथ बाइक से फर्रुखाबाद कांवड़ लेने जा रहे थे। सभी श्रद्धालु कांवड़ यात्रा की तैयारी में उत्साहपूर्वक निकले थे। लेकिन रामपुर कलां गांव के पास बनी डिवाइडर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रियांशु को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं जबकि सुरेंद्र और दीपक को भी कई स्थानों पर गहरी चोटें लगी हैं। परिजनों को सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे और युवकों की हालत को लेकर चिंता व्यक्त की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रामपुर कलां में बने डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर या कोई चेतावनी चिन्ह नहीं है जिससे रात के समय ऐसे हादसे अक्सर होते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वहां पर उचित प्रकाश व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन