/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/UOAFydKiLvHZkz8FgfiT.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को स्वावलंबी बनाने एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय निशुल्क ऋण आवेदन कैम्प का आयोजन किया गया। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्रद्वारा आयोजित इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और योजना का लाभ उठाने के लिए अपने आवेदन पत्र भरवाए।
सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर सायं 5 बजे तक चले इस शिविर में इच्छुक लाभार्थियों के लिए बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्र भरे गए। साथ ही, उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी तरह निशुल्क कराई गई। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में प्रभावी कदम बढ़ा सकें।
शिविर का जायजा लेने स्वयं जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने कैम्प में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं को योजना की जानकारी लेते देख प्रसन्नता व्यक्त की और इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम कदम बताया। इस योजना के तहत पात्र युवाओं को अधिकतम पाँच लाख रुपये तक का ऋण चार वर्षों के लिए बिना ब्याज और बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही, परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम पचास हजार रुपये (जो भी कम हो) की सब्सिडी भी दी जाती है।
पात्रता के लिए आवश्यक शर्तें
आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है।
न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण एवं यदि लागू हो जाति प्रमाण पत्र शामिल हैं। अधिक जानकारी हेतु इच्छुक लाभार्थी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, शाहजहाँपुर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9452529053 एवं 8303098010 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:जनपद के 6 केंद्रों पर NEET परीक्षा सम्पन्न, अनुपस्थित रहे 64 विद्यार्थी