Advertisment

Shahjahanpur News: सोशल मीडिया पर स्टंट का वीडियो वायरल करना युवक को पड़ा महंगा, ट्रैक्टर जब्त

शाहजहांपुर के आशीष को ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया। ट्रैक्टर के कागजात न मिलने और लोगों को उकसाने के आरोप में कार्रवाई की गई।

author-image
Harsh Yadav
रामपुर

गिरफ्तार आशीष Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के  कांट थाना क्षेत्र के सिकरोही गांव निवासी आशीष को सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और स्टंट में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है, क्योंकि वह उसके वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।जानकारी के अनुसार, 24 जून को आशीष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह ट्रैक्टर के अगले पहिए को करीब 10 सेकेंड तक हवा में उठाकर स्टंट करता नजर आया। इस दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, हालांकि आशीष को कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया। लेकिन यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई और पुलिस से शिकायत की।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सिकरोही गांव पहुंचकर आशीष को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की बात कबूल की। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि इस तरह का स्टंट न केवल उसकी अपनी जान के लिए खतरनाक है, बल्कि यह दूसरों को भी ऐसे जोखिम भरे कार्य करने के लिए उकसा सकता है। इसी वजह से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के वैध कागजात मांगे गए, लेकिन आशीष उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके चलते ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया। आशीष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट से दूर रहें और सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना वीडियो पोस्ट न करें, जिससे समाज में गलत संदेश जाए।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: भाजपा ने घोषित की मंडल कार्यकारिणी, विभिन्न मंडलों में नई टीम गठित

Advertisment

Shahjahanpur News: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा से लेकर स्वच्छता तक मुकम्मल तैयारियां

Shahjahanpur News: प्रतीक्षा सूची से चयनित एआरपी को ब्लॉकों का आवंटन

Shahjahanpur News : खाद-बीज पर जबरन टैगिंग और अधिक मूल्य वसूली पर किसानों का हल्ला बोल

Advertisment
Advertisment