/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/the-event-was-organized-under-the-2025-06-20-18-33-02.jpg)
मंडी परिषद उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुआ आयोजन Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।विकास खण्ड तिलहर के सभागार में आज एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत "मा. मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना" के लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने 51 लाभार्थियों को कुल ₹8,84,311 की धनराशि के चेक वितरित किए।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी परिषद उत्तर प्रदेश के आयुक्त एवं निदेशक इन्द्र विक्रम सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कवि डॉ. इन्दु अजनबी ने किया। चेक वितरण समारोह में सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख कविता यादव और पूर्व विधायक मुन्ना सिंह सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/auditorium-of-development-block-tilhar-2025-06-20-18-33-53.jpg)
मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार किसानों और ग्रामीण जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर है और संकट की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने योजना की पारदर्शिता और प्रभावशीलता की भी सराहना की।एसडीएम तिलहर रवीन्द्र कुमार, मंडी परिषद बरेली के उपनिदेशक सन्तोष कुमार और कटरा के सचिव शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना की सराहना करते हुए किसानों को राहत देने की दिशा में इसे एक सकारात्मक कदम बताया।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News : दुष्कर्म मामले में शाहजहांपुर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी जेल की सलाखों के पीछे
Shahjahanpur News: तबादला नीति में बदलाव: शाहजहांपुर में अब ऑनलाइन होंगे अंतरजनपदीय स्थानांतरण