/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/WFosEUTTR3LVdrSmcXwC.jpeg)
आंबेडकर जयंती पर बच्चों ने बनाईं पेंटिंग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद के ब्लॉक ददरौल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय अजीजपुर जिग्नेरा में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें बच्चों ने सामाजिक समरसता, शिक्षा और समानता के नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/FE4fRRn5tBiN7KSkvMWk.jpg)
विद्यालय पहुंचकर आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर 'पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता' आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बाबा साहब के जीवन, विचारों और योगदान को रंगों के माध्यम से खूबसूरती से उकेरा। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर सभी बच्चों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें:शाहजहांपुर न्यूज : AUPAD को मिलेगी नई पहचान, सांसद ने रखी मजबूत पैरवी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/Vj1QIazGEcIYP9GPClVE.jpg)
बदलता बेसिक, निपुण होते बच्चे
इस अवसर पर 'बदलता बेसिक' की झलक भी देखने को मिली। विद्यालय के बच्चे न सिर्फ शैक्षणिक दक्षता में निपुण हो रहे हैं, बल्कि अब लेखन कला में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। कक्षा 3 की छात्रा आस्था ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की वहीं अनामिका और वर्षा ने खुद की लिखी कहानियों से सभी को प्रभावित किया। विशेष बात यह रही कि बच्चों ने अपनी स्थानीय भाषा में अभिव्यक्ति कर सहजता और आत्मीयता से सभी का मन मोह लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/yHkx92fYz7Sg8QIkesB1.jpg)
स्कूल चलो अभियान पर प्रस्तुत कविता को भी खूब सराहना मिली। बच्चों की यह रचनात्मक पहल निश्चित रूप से निपुण भारत अभियान को नई दिशा देने वाली है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सक्सेना, शिक्षिका माला सिंह, सत्यवीर, संतोष अवस्थी, लावण्य मिश्र, लक्ष्मी, आशा, एवं कुसमा सहित सभी शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : जिला कारागार की चारदीवारी में गूंजे बाबा साहब के विचार
यह भी पढ़ेंShahjahanpur News : सड़ी कॉफी पीकर किशोर बीमार, बीजेपी नेता ने डीएम से की कार्रवाई की मांग