Advertisment

Begumpura Express में यात्री की हालत बिगड़ी, शाहजहांपुर में रोकी गई ट्रेन

बेगमपुरा एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर ट्रेन को शाहजहांपुर स्टेशन पर रोका गया। डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जम्मू तवी से बनारस जा रही 2238 बेगमपुरा एक्सप्रेस में शनिवार सुबह एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। मुरादाबाद से ट्रेन के निकलने के बाद कोच नंबर B1 की बर्थ संख्या 41 पर यात्रा कर रहे राकेश कुमार निवासी लुधियाना पंजाब की तबीयत खराब हो गई।

राकेश कुमार लुधियाना से सुल्तानपुर जा रहे थे। अचानक घबराहट और कमजोरी महसूस होने पर उन्होंने ट्रेन में मौजूद टिकट निरीक्षक टीटी को इस बारे में सूचना दी। टीटी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। कंट्रोल से आदेश मिलते ही ट्रेन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यहां पहले से मौजूद चिकित्सा टीम में शामिल डॉक्टर राजेंद्र माथुर और सोमवीर ने मौके पर पहुंचकर सुबह 7 बजे प्राथमिक उपचार प्रदान किया। इलाज के बाद यात्री की हालत में सुधार आया।

करीब दस मिनट रुकने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। यात्रियों और रेलवे स्टाफ ने डॉक्टरों की तत्परता की सराहना की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है, इसी वजह से समय रहते आवश्यक कदम उठाए गए।

यह भी पढ़ें:

शाहजहांपुर में उप निरीक्षकों का तबादला, एसपी ने जारी किए आदेश

Shahjahanpur News: सेक्रेटरी व उनकी डाक्टर पत्नी ने नौकरी लगने के नाम पर की ठगी, कोर्ट के आदेश पर अभियोग दर्ज

Advertisment

स्पोर्ट्सः हैंडबाल-बास्केटबाल और रेसलिंग में कई पुरस्कार जीत लाए शाहजहांपुर पुलिस के जवान

Advertisment
Advertisment