/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/sZsUOdEoWnzcI88Cehg6.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से बच्चों को हीटवेव व कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को मदरसा नुरुल हुदा बिजली पूरा में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने छात्र-छात्राओं को लू और कोरोना वायरस से बचाव के उपायों की जानकारी दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/jPnwohSGUq1lPWbxw4jC.jpg)
इस अवसर पर डॉ. जौहरी ने बच्चों को बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी और लू का प्रकोप है। ऐसे में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें। सादा व ताजा भोजन करें और बासी या खुले खाद्य पदार्थों से परहेज करें। उन्होंने कहा कि शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए पानी का अधिक से अधिक सेवन करें। कोरोना की आशंका को देखते हुए डॉ. जौहरी ने सभी बच्चों को मास्क भी वितरित किए। साथ ही, मास्क के सही उपयोग और हाथों की साफ-सफाई के महत्व को भी समझाया। कार्यक्रम के दौरान मई माह में कक्षा 1 से 8 तक सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोइन खान, शारिक अली खान, सैयद शारिक अली व साजिद अली खान का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में मदरसा के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने डॉ. विजय जौहरी व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की निरंतर आवश्यकता बताई।
यह भी पढ़ें:
World Everest Day: संघर्षों को पार कर मध्य हिमालय पर तिरंगा फहरा चुकी शाहजहांपुर की बेटी काजल यादव
शाहजहांपुर में जलाया गया 36 करोड़ का स्टाम्प, वजह जानकर हैरानी होगी!
Weather today: शाहजहांपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे, तीव्र उमस करेगी परेशान