Advertisment

Shahjahanpur News : काबा-मदीना के प्रतीक चिन्ह के साथ रेड क्रॉस ने हज यात्रियों का किया सम्मान

शाहजहांपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हज यात्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मेडिकल जांच, टीकाकरण व प्रमाण पत्र वितरण के साथ यात्रियों को शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में हज यात्रियों को प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किए गए।

author-image
Ambrish Nayak
हज यात्री का शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

हज यात्रियों के सम्मान में मंगलवार को पुराने जिला अस्पताल परिसर स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हज यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग, टीकाकरण एवं मेडिकल प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

हज यात्री का शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद ने किया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव डॉ. विजय जौहरी ने हज यात्रियों का अंगवस्त्र पहनाकर एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे स्वस्थ यात्रा करें और स्वस्थ लौटें। रेड क्रॉस द्वारा सभी यात्रियों को काबा मदीना का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।

हज यात्री का शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

ये लोग रहे मौजूद 

Advertisment

इस मौके पर हज यात्री जाने आलम, अब्दुल कादिर, सगीर अहमद समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खान मियां प्लाजा लॉन रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य अवनी सक्सेना, अग्रज जौहरी, डॉ. उस्मान, डॉ. फैजल, डॉ. शाहिद, जावेद खान, अनुज जौहरी आदि गणमान्यजन मौजूद रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में चिकित्सा टीम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने यात्रियों के स्वास्थ्य परीक्षण और वैक्सीनेशन कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से पूरा किया। आयोजन के समापन पर उपस्थित सभी यात्रियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : सांप-सीढ़ी के खेल में छिपा पर्यावरण और नदी संरक्षण का संदेश, विजेता सम्मानित

Advertisment
Advertisment