Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः रोजा के लोको पायलट नंदलाल और चंदन को सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेन संचालन में विशिष्ट सेवा प्रमाण-पत्र

उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस की ओर से रोजा के दो लोको पायलट को सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेन संचालन करने पर विशिष्ट सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। चंदन कुमार लोको पायलट गुड्स तो नंददलाल सहायक लोको पायलट हैं।

author-image
Narendra Yadav
शाहजहांपुर न्यूज

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क

मुरादाबाद डिवीजन के रोजा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात लोको पायलट चंदन कुमार सहायक लोको पायलट नंदलाल को सुरक्षित और समयबद्ध ट्रेन संचालन करने पर उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस की ओर से विशिष्ट सेवा प्रमाण पत्र दिया गया है।  

उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के मुख्य विद्युत इंजीनियर परिचालन की ओर से दिए गए विशिष्ट सेवा प्रमाण पत्र में लोको पायलट चंदन कुमार मालगाड़ी चलाते हैं। जबकि सहायक लोको पायलट नंदलाल भी अपनी सेवाओ को समयबद्ध और सुरक्षित ट्रेन चलाते हैंं। दोनों लोको पायलट की तैनाती रोजा जंक्शन पर है। लोको पायलटों को विशिष्ट प्रमाण पत्र दिए जाने पर स्थानीय रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियो ने चंदन और नंदलाल को बधाई दी है।   

शाहजहांपुर न्यूज
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

यह भी पढ़ेः-

शाहजहांपुर न्यूजः अयोध्या और नैमिषारण्य को शाहजहांपुर से सीधी मिलेगी बस, किराया भी कम

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूजः 1962 पर करें काल, पशुओं का तुरंत होगा उपचार, फ्री मिलेंगी दवाएंं

पहलगाम आतंकी हमला : थम नहीं रहा जनाक्रोश, निकाल रहे कैंडल मार्च और फूंका पुतला

Advertisment
Advertisment