/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/LuPbMcBAWdK9HduEzA93.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
गर्मी के तेवर दिन-ब-दिन तीखे होते जा रहे हैं। ऐसे में प्यासे राहगीरों के लिए राहत बनकर सामने आई लायंस क्लब शैली। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्लब की ओर से होम्योपैथिक अस्पताल के पास शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/9qivjMaIPBB3AG1PeU7E.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/9HAqZAxlrrqQ4vVwht2V.jpg)
कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडा शरबत पिलाया। चिलचिलाती धूप और तपती सड़कों पर चल रहे लोगों के लिए यह पहल किसी संजीवनी से कम नहीं रही। राहगीरों ने भी शरबत पीकर राहत की सांस ली और क्लब की इस सामाजिक पहल की जमकर सराहना की। क्लब अध्यक्ष पदमा गुप्ता ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में क्लब समय-समय पर जनसेवा के कार्य करता रहता है। इसी क्रम में बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शरबत वितरण कर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर कुमुद गुप्ता, रमन गुप्ता, रेनू सक्सेना, प्रतिमा शुक्ला समेत क्लब के अन्य सदस्य भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने अपने हाथों से राहगीरों को शरबत पिलाकर समाजसेवा का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: 2.75 करोड़ की लागत से बनेगा बस अड्डा, जल्द रखी जाएगी नींव
केरुगंज चौराहा से बरेली हाईवे तक स्मार्ट रोड का रास्ता साफ, 11.10 करोड़ का बजट स्वीकृत
Shahjahanpur News: शूटिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर में खुली आधुनिक रेंज
शाहजहांपुर में अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार, छह बाइक बरामद