Advertisment

Shahjahanpur News: डॉक्टर पति पर गंभीर आरोप, पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत के सवाल

शाहजहांपुर की राधे कुंज कॉलोनी निवासी डॉ. दीपिका अग्रवाल ने अपने डॉक्टर पति पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न सहित रंगदारी और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।

author-image
Ambrish Nayak
डॉ दीपिका अग्रवाल

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के नवादा इंदेपुर राधे कुंज कॉलोनी निवासी डॉ.दीपिका अग्रवाल ने अपने डॉक्टर पति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को शहर के सत्यम होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. दीपिका ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से प्रताड़ना झेल रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

डॉ. दीपिका ने बताया कि उनके पति डॉ. कुमार नीतीश लगातार उन्हें परेशान करते हैं। साथ ही उनके कुछ स्टाफ सदस्य भी रंगदारी की मांग करते हुए धमकियां देते हैं। उन्होंने बताया कि वह दो बच्चों की अकेले परवरिश कर रही हैं और लंबे समय से न्याय के लिए भटक रही हैं। उन्होंने बताया कि वह दो बार थाने में मामला दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। डॉ. दीपिका ने आरोप लगाया कि पुलिस और पति के बीच मिलीभगत के चलते शिकायतों को दबा दिया जाता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि फिलीपींस की एक महिला से उनके पति के संबंध हैं और ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए भी उन्हें प्रताड़ित किया गया।

डॉ. दीपिका ने प्रशासन से मांग की कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए, क्योंकि उन्हें लगातार अपने पति और उनके सहयोगियों से जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला इस तरह के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती है और फिर भी सुनवाई नहीं होती, तो यह कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

पुलिस प्रशासन से की सुरक्षा की मांग

डॉ. दीपिका ने अपील की कि पुलिस और जिला प्रशासन मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए उन्हें न्याय दिलाए और आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जाए, जिससे वह और उनके बच्चे सुरक्षित रह सकें।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : जलालाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला कर हटाया अतिक्रमण

Advertisment
Advertisment