Advertisment

Shahjahanpur News: गंगा एक्सप्रेसवे से चोरी की सामग्री कबाड़ में बिकती थी, पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई अन्य दुकानों पर भी छापा

जलालाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से निर्माण सामग्री की चोरी के मामले में पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई अन्य दुकानों पर भी छापा मारा है।। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे यह सामान कबाड़ की दुकान पर बेचते थे।

author-image
Harsh Yadav
जलालाबाद थाना फोटो

जलालाबाद थाना फोटो Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद में  जलालाबाद गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो आरोपी और दो कबाड़ी शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि निर्माण सामग्री को चोरी कर बोरियों में भरकर कबाड़ की दुकानों पर बेचा जा रहा था।गौरतलब है कि बीते कुछ समय से एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सरिया, लोहे के एंगल और बिजली की बंच केबल जैसी महंगी सामग्री लगातार गायब हो रही थी। निर्माण एजेंसी ने जब मामले की जांच शुरू की तो संदेह कबाड़ियों पर गया।

शनिवार को पुलिस ने बारहपत्थर चौराहे पर एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारा, जहां से लाखों रुपये की चोरी की गई सामग्री बरामद की गई। इसमें एक्सप्रेसवे निर्माण में प्रयोग हो रहे सामान के साथ ही बैंकों में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान भी शामिल था।सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। मुख्य आरोपी के साथ दो कबाड़ियों को हिरासत में लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में ब्रह्म अमावस्या पर, धार्मिक तीर्थ स्थलों में आस्था का उमड़ा जनसैलाब

Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन

Advertisment

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण, दोपहिया इंटरसेप्टर वाहन रवाना

शाहजहांपुर में विकास योजनाओं की सच्चाई देख, जिम्मेदार अफसरों की लगाई क्लास, जानिए विशेष सचिव ने किसे क्या कहां..

Advertisment
Advertisment