/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/fkuNa0VxOUs14WQYkntm.jpg)
जलालाबाद थाना फोटो Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद में जलालाबाद गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्री की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें दो आरोपी और दो कबाड़ी शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि निर्माण सामग्री को चोरी कर बोरियों में भरकर कबाड़ की दुकानों पर बेचा जा रहा था।गौरतलब है कि बीते कुछ समय से एक्सप्रेसवे के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सरिया, लोहे के एंगल और बिजली की बंच केबल जैसी महंगी सामग्री लगातार गायब हो रही थी। निर्माण एजेंसी ने जब मामले की जांच शुरू की तो संदेह कबाड़ियों पर गया।
शनिवार को पुलिस ने बारहपत्थर चौराहे पर एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारा, जहां से लाखों रुपये की चोरी की गई सामग्री बरामद की गई। इसमें एक्सप्रेसवे निर्माण में प्रयोग हो रहे सामान के साथ ही बैंकों में इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक सामान भी शामिल था।सीओ अमित चौरसिया ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। मुख्य आरोपी के साथ दो कबाड़ियों को हिरासत में लेकर अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य लोगों की संलिप्तता की भी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
Weather today: शाहजहांपुर में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन