Advertisment

Shahjahanpur News : फर्नीचर व्यापारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

शाहजहांपुर – जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में फर्नीचर व्यापारी की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब वह दुकान जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले थे। बंतारा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Harsh Yadav
मृतक के परिजन

मृतक के परिजन Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपदमें बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में फर्नीचर व्यापारी की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब वह दुकान जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले थे। बंतारा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान लखनऊ में उनकी मौत हो गई।मृतक की पहचान संजय शर्मा (42) के रूप में हुई है, जो रोजा थाना क्षेत्र के जलालपुर तालुकेपुर गुर्री गांव के निवासी थे। वह बंतारा इलाके में एक फर्नीचर की दुकान चलाते थे और रोज की तरह बुधवार दोपहर को पैदल दुकान जा रहे थे। बंतारा रेलवे स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल संजय शर्मा को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके।संजय शर्मा की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे पत्नी सुमन और चार छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। परिजन घटना से बेहद आहत हैं और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News : अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा न्यायालय

Shahjahanpur News: अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, बेखौफ माफिया कर रहे कारोबार

Advertisment

Shahjahanpur News: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर किशोर ने किया विरोध, चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

Shahjahanpur News: एक वैक्सीन, हजारों जिंदगियों की कैंसर से सुरक्षा, GGIC में उड़ान संस्था का बड़ा कदम

Advertisment
Advertisment