Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज : AUPAD को मिलेगी नई पहचान, सांसद ने रखी मजबूत पैरवी

शाहजहापुर के सांसद अरुण कुमार सागर ने AUPAD को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य सलाहकार बोर्ड में सदस्य बनाने की मांग की। संस्था के महासचिव अमन सक्सेना के कार्यों की सराहना करते हुए यह कदम बधिर समाज के अधिकारों की आवाज को मजबूती देगा।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

सांसद अरुण सागर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता 

जनपद के लोकसभा सांसद अरुण कुमार सागर ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य सलाहकार बोर्ड में अखिल उत्तर प्रदेश बधिर संस्था (AUPAD) को सदस्य के रूप में शामिल करने की सिफारिश की है। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री से आग्रह करते हुए विभागीय प्रमुख सचिव को पत्र भेजे जाने की बात कही है।

सांसद ने इस संबंध में राज्य सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री से आग्रह करते हुए विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजे जाने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया कि AUPAD विगत कई वर्षों से प्रदेश में बधिर समाज के हितों के लिए कार्य कर रही है और इस संस्था को सलाहकार बोर्ड में प्रतिनिधित्व दिया जाना आवश्यक है।

उन्होंने संस्था के महासचिव अमन सक्सेना की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि अमन सक्सेना को 3 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त था । 28 दिसंबर 2024 को उन्होंने राज्यपाल से संस्था के कार्यों पर राज्यपाल महोदय ने भी सराहना की।

यह भी पढ़ेंः-

शाहजहांपुर से गूंजी लोकतंत्र की हुंकार, अंशु पाण्डेय ने किया जनराज्य फ्रंट इंडिया का गठन

Advertisment

शाहजहांपुर न्यूज : बैंक लोन नहीं चुकाया तो प्रशासन ने की मूंगफली फैक्ट्री सील

सलाहकार बोर्ड में दिव्यांगजन संगठनों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य

सांसद सागर ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 66 का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सलाहकार बोर्ड में दिव्यांगजन संगठनों का प्रतिनिधित्व अनिवार्य है। AUPAD को शामिल किए जाने से न केवल बधिर समाज को सशक्त मंच मिलेगा, बल्कि उनकी समस्याएं और सुझाव भी शासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखे जा सकेंगे।

जनप्रतिनिधि की इस पहल को सामाजिक संगठनों एवं दिव्यांगजन समुदाय ने सराहा है। माना जा रहा है कि यदि यह सिफारिश स्वीकार होती है, तो यह उत्तर प्रदेश के बधिर समाज के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

खालसा साजना दिवसः शाहजहांपुर जिला कारागार में गूंजा बोले सो निहाल.. सत श्री अकाल

यह भी पढ़ेंः-

हनुमान जन्मोत्सवः हनुमत धाम पर विराट मेला, दो दिन भक्ति में डूबा रहा शाहजहांपुर

Advertisment
Advertisment