Advertisment

Shahjahanpur News : पानी की बर्बादी: सड़कों पर बहता जीवन, जिम्मेदारों की अनदेखी

जल जीवन मिशन योजना को अधिकारी बना रहे बदनाम "जल ही जीवन है" यह बात अब केवल स्लोगन बनकर रह गई है, क्योंकि शहर में पानी की बर्बादी का नजारा आम होता जा रहा है। शहर में करीब 20  से अधिक स्थानों पर पाइपलाइन से पानी का रिसाव हो रहा है

author-image
Harsh Yadav
सड़कों पर बहता पानी

सड़कों पर बहता पानी Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जल जीवन मिशन योजना को अधिकारी बना रहे बदनाम "जल ही जीवन है" यह बात अब केवल स्लोगन बनकर रह गई है, क्योंकि शहर में पानी की बर्बादी का नजारा आम होता जा रहा है। जल जीवन मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजना के बावजूद शहर में करीब 20  से अधिक स्थानों पर पाइपलाइन से पानी का रिसाव हो रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये पाइपलाइन कई महीनों से लीक कर रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अफसरों की नींद अब तक नहीं टूटी। अंटा चौराहा के पास स्थित एक प्वाइंट पर पाइपलाइन से लगातार पानी बह रहा है। सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बह जाता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो मरम्मत हुई और न ही किसी अधिकारी ने मौके पर आकर मुआयना किया।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : गुरुकुल सेवा ट्रस्ट ने सहायक अध्यापिका का किया विदाई सम्मान

जल निगम के अधिशासी अभियंता से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, “पुरानी पाइपलाइनें जर्जर हो चुकी हैं, जिन्हें बदलने की प्रक्रिया चल रही है। फंड और संसाधनों की कमी के कारण देरी हो रही है।” मगर यह जवाब नागरिकों के गले नहीं उतरता। स्थानीय पार्षद रीना त्रिपाठी ने कहा, “हमने कई बार नगर निगम और जल निगम को पत्र लिखा है, लेकिन कार्रवाई शून्य है। जल जीवन मिशन के तहत जो कार्य हो रहा है, वह सिर्फ कागजों पर ही तेज है।” यह नजारा केवल एक इलाके का नहीं है। गोविंद नगर, बाबूपुरवा, किदवई नगर और यशोदा नगर जैसे क्षेत्रों में भी कई पाइंट ऐसे हैं जहां पानी लगातार बह रहा है। इससे न सिर्फ पानी की बर्बादी हो रही है बल्कि सड़कों पर फिसलन और कीचड़ से दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें:-  Shahjahanpur News : आवारा पशु की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल, हालत गंभीर

Advertisment

स्थानीय निवासी =========== ने बताया, “यह सरकारी पानी है, जिसे करोड़ों रुपये खर्च कर घरों तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है। लेकिन अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही से यह बह रहा है। कोई परवाह नहीं करता।” इसके साथ ही शहर के कई क्षेत्रों में समरसेबल पंप से भी अनावश्यक पानी की बर्बादी हो रही है। कई घरों में पानी भरने के बाद भी मोटर बंद नहीं की जाती, जिससे घंटों तक पानी सड़क पर बहता रहता है। इससे जल स्तर नीचे जा रहा है और जल संकट गहराता जा रहा है। फिलहाल शहर को जरूरत है कड़ी निगरानी और त्वरित कार्रवाई की। अगर अब भी चेत नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में ‘जल ही जीवन है’ सिर्फ एक चेतावनी बनकर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पंचायत में मनरेगा घोटाला, प्रधान पर गबन का आरोप

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शहर में मौत को दावत देती जर्जर इमारतें, बेखबर नगर निगम

Advertisment
Advertisment