/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/bQsaEmZuhP9fAel5MKvC.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जम्मूतवी से कानपुर जा रही 12470 एक्सप्रेस ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला यात्री से चलती ट्रेन में चेन स्नैचिंग की वारदात हो गई। यह घटना लक्सर स्टेशन पार करते ही एस-1 कोच में हुई, जहां सीट नंबर 1 से 4 पर सफर कर रहीं महिला विजयश्री के गले से एक युवक ने झपट्टा मारकर चेन खींच ली और भागने लगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/23/KRHpdwnUAtqvH7qiehWs.jpg)
महिला के शोर मचाने पर शाहजहांपुर से ड्यूटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्यागी, टीटीई रामकिशोर और राजपाल सक्सेना तुरंत सक्रिय हुए। तीनों ने कोचों में सघन तलाशी शुरू की। इस दौरान दो युवक चलती ट्रेन से कूदने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें यात्रियों की मदद से दबोच लिया गया। पूछताछ में दोनों युवक गोलमोल जवाब देने लगे। शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। एस-3 कोच में सफर कर रहे पवन कुमार ने एक मोबाइल की पहचान की और बताया कि वह उनकी जेब से चोरी हुआ है।
घटना की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गई। ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचते ही आरपीएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। यात्रियों ने शाहजहांपुर के चेकिंग स्टाफ की तत्परता, सूझबूझ और साहस की जमकर सराहना की है। रेलवे सुरक्षा बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सफर के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे स्टाफ को दें।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात
Shahjahanpur News: महीनों से फरार जुनैद चढ़ा रोजा पुलिस के हत्थे! जानिए जुर्म की पूरी कहानी