Advertisment

शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात

राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव भंवर सिंह कुशवाहा ने एलिम्को की एडिप योजना के तहत शाहजहांपुर में शिविरों के आयोजन में देरी पर डीएम व सीडीओ से की मुलाकात। जल्द शिविर लगाने की मांग की, जिससे दिव्यांगजन समय पर लाभ प्राप्त कर सकें।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

जनपद शाहजहांपुर में भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए आयोजित होने वाले चिन्हांकन एवं निःशुल्क उपकरण वितरण शिविरों का आयोजन अब तक लंबित है। इस संबंध में बुधवार को आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने लखनऊ से आए राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव भंवर सिंह कुशवाहा व मुजफ्फरनगर से आए दिव्यांग बब्लू कुमार के साथ जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से भेंट की।

उन्होंने अधिकारियों को अवगत कराया कि भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को उच्च तकनीकी युक्त कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र कई सप्ताह पूर्व ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को प्राप्त हो चुका है। इसके बावजूद अब तक न तो शिविर की तिथि घोषित हुई है और न ही ब्लॉक स्तर पर चिन्हांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। राष्ट्रीय महासचिव भंवर सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनपद के दिव्यांगजन इस लाभ से वंचित न रहें इसके लिए वे स्वयं लखनऊ से शाहजहांपुर आए हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि मानसून प्रारंभ होने से पहले ही शिविरों का आयोजन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दिव्यांगजनों को बारिश में आवागमन की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने कहा कि जनपद में हजारों ऐसे दिव्यांग हैं जो इस योजना का इंतजार कर रहे हैं। यदि समय पर चिन्हांकन कराकर उपकरण वितरण किया गया तो दिव्यांगजन आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होंगे। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और प्रयास किया जाएगा कि शिविर का आयोजन जल्द से जल्द किया जाए।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 15 लेखपालों का तबादला, देखें सूची, जानिए किसका ट्रांसफर कहां हुआ

Advertisment

Shahjahanpur News: जानिए कैसे शाहजहांपुर के डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बने यूपी के टॉप-10 कलेक्टरों में शामिल

Biodiversity Day: शाहजहांपुर में सुधर रही आबोहवा, बढ़ रही जल-स्थलीय जीव-जंतुओं की आबादी

Shahjahanpur News: झाड़ियों में रोती मिली नन्ही परी को नही लेने आया परिवार, चाइल्डलाइन की देखरेख में मासूम

Advertisment
Advertisment