Advertisment

Shahjahanpur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर घायल

शाहजहांपुर के कुबेरपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

author-image
Ambrish Nayak
आमने सामने टकराई मोटरसाइकिल

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जनपद में शुक्रवार सुबह कुबेरपुर गांव के सामने सड़क हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान फिरोजपुर गांव निवासी युवक के रूप में हुई है, जो मदनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस 

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: छत के रास्ते घुसे चोर, नकदी और जेवरात ले उड़े

Advertisment

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, ट्रेन का पायदान टूटा

Advertisment
Advertisment