/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/02/OtkD2t4nRfiFNFkb2xho.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता
जनपद के निगोही थाना क्षेत्र के ऊनकला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए, जिसमें हजारों रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे।
घटना की जानकारी सुबह उस समय हुई जब परिवार के सदस्य नींद से जागे और कमरे का दरवाजा खुला पाया। सामान बिखरा पड़ा था और बक्सा गायब था। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर निगोही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आशंका जताई है कि चोरों को घर की गतिविधियों और बक्से की जानकारी पहले से थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी परिचित की भूमिका हो सकती है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News: राज्यरानी एक्सप्रेस से टकराई बाइक, ट्रेन का पायदान टूटा
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में गर्भवती पत्नी की हत्या: पति को आजीवन कारावास की सजा