रेलवे ट्रैक प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (इंटरनेट मीडिया )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद मे रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोलकाता से जम्मूतवी जा रही 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस के सामने आरपीएफ का एक सिपाही रेलवे ट्रैक पर लेट गया। हालांकि सतर्कता से समय रहते उसकी जान बचा ली गई। यह घटना उत्तर पूर्व रेलवे की शाहजहांपुर स्थित आरपीएफ चौकी पर तैनात सिपाही प्रदीप कुमार से जुड़ी है।बताया गया कि सिपाही प्रदीप कुमार बिना अवकाश लिए 12 मई को घर चला गया था और 14 दिन बाद वापस लौटा। गैरहाजिरी की रिपोर्ट पहले ही उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी थी। जब वह ड्यूटी पर लौटा तो उसे इज्जतनगर स्थित मंडल कार्यालय में पेश होने का निर्देश मिला, जिससे वह नाराज था और तनाव में नजर आ रहा था।
सोमवार शाम करीब चार बजे वह कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस से बरेली जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा था। जैसे ही ट्रेन नजदीक आई, प्रदीप अचानक रेलवे ट्रैक पर लेट गया। यह देख वहां मौजूद यात्रियों और प्लेटफॉर्म पर तैनात अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़े सीआईटी के.के. यादव ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत ट्रैक पार किया और अन्य यात्रियों और एक आरपीएफ सिपाही की मदद से प्रदीप को रेलवे लाइन से हटाया। इस बीच जीआरपी स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया और प्रदीप को थाने ले जाकर पूछताछ की।इंस्पेक्टर जीआरपी रेहान अली ने बताया कि प्रदीप की गैरहाजिरी को लेकर वह पेशी पर जा रहा था, तभी यह कदम उठाया। हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई।आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी क्योंकि वह बीसलपुर दौरे पर थे। लौटने पर वह मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे सफाई मित्रों की सेवा उपलब्ध