Advertisment

Shahjahanpur News: दो महिलाओं ने नवजात को जिंदा दफनाने की कोशिश, मेडिकल कालेज में बच्ची की हालत गंभीर

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर से दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। दो महिलाओं ने नवजात बच्ची को गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दिया। मजदूरों ने महिलाओं को ऐसा करता देख लिया। उन लोगों ने मौके पर जाकर बच्ची को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

author-image
Harsh Yadav
मेडिकल कॉलेज में भर्ती नवजात बच्ची

मेडिकल कॉलेज में भर्ती नवजात बच्ची Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद  में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो महिलाओं ने एक नवजात बच्ची को जिंदा दफनाने की कोशिश की। यह घटना नगर निगम के निर्माणाधीन कार्यालय के पास सोमवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। महिलाओं ने बच्ची को एक झोले में लाकर पास में बने एक गड्ढे में डाल दिया और उसके ऊपर मिट्टी और ईंट डाल दी। इसके बाद वे दोनों मौके से फरार हो गईं।हालांकि, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे मजदूरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची को बाहर निकाला। यह देखकर वे हैरान रह गए और बिना वक्त गंवाए पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल बच्ची को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बच्ची का इलाज शुरू किया गया। शुरुआत में उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उसका ओंठ कटा हुआ था, लेकिन इलाज के बाद अब उसकी स्थिति में सुधार है।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस महिलाओं की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इस मामले ने क्षेत्रीय लोगों को सन्न कर दिया है और समाज में इस तरह के जघन्य अपराधों के खिलाफ गुस्सा और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।इस घटना को लेकर लोगों में कई तरह की प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ती जा रही हैं, जबकि अन्य का मानना है कि इस बच्ची को बचा लिया गया और उसका इलाज चल रहा है, यह अच्छी बात है। हालांकि, अब तक पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपित महिलाओं को गिरफ्तार करने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें:-

Shahjahanpur News: राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में शुरू होगी ईको जांच सेवा: हृदय रोगियों के लिए बड़ी सौगात

शाहजहांपुर सर्विलांस सेल ने 51 गुम मोबाइल बरामद कर लौटाए, लोगों के खिले चेहरे, जानिए CEIR पोर्टल से कैसे पाए अपना फोन

Advertisment

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा... अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत; एक घायल

Breaking News: शाहजहांपुर के तिलहर में घर के अंदर सूटकेस से मिली महिला की लाश, इलाके में सनसनी

Advertisment
Advertisment