/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/14/LoHON6vsJY9dEhBDyYZL.png)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। प्रतिबंध के बावजूद जिले में चीनी मांझा मौत का जाल बनता जा रहा है। थाना काट क्षेत्र के गांव नगला जाजू निवासी रवि शर्मा (25) की गुरुवार को चीनी मांझे से गर्दन कटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी पत्नी मेनी के साथ बाइक से ससुराल मोहम्मदी (लखीमपुर खीरी) जा रहे थे।
भाई दूज का टीका कराने पत्नी संग जा रहे थे ससुराल
यह दर्दनाक घटना है रोजा थाना क्षेत्र की। रवि शर्मा रोजा के पास हाईवे पर पहुंचे ही थे कि अचानक सड़क किनारे उड़कर आया चीनी मांझा उनके गले में लिपट गया। कुछ ही सेकंड में वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। पत्नी ने शोर मचाया, राहगीर आ गए। पुलिस उन्हें मेडिकल कालेज लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
11 जनवरी को सिपाही शाहरुख की भी चाइनीज माझे से ही चली गई थी जान
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 11 जनवरी 2025 को जिले के सिपाही शाहरुख हसन की भी चीनी मांझे से गर्दन कट जाने से मौत हो गई थी। उस समय प्रशासन ने मांझा विक्रेताओं पर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन कुछ महीनों बाद ही बाजारों में फिर से चीनी मांझा खुल्लमखुल्ला बिकने लगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली और मकर संक्रांति के आस-पास शहर व ग्रामीण इलाकों में पतंगबाजी के लिए चीनी मांझे की भारी बिक्री होती है। इस खतरनाक मांझे से न सिर्फ बाइक सवार बल्कि पक्षी और राहगीर भी आए दिन घायल हो रहे हैं।
लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मांझा बेचने वालों पर कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
सिटी मजिस्ट्रेट बोले फिर करेंगे कडी कारर्वाई
सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि मांझा बेचने वालों के खिलाफ पूर्व में भी कडी कार्रवाई की गई, जेल भी भेजा गया। उन्होंने फिर अभियान चलाकर तिबंधित मांझा मिलने पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हेलमेट भी नहीं बचा सका जिंदगी
रवि शर्मा हेलमेट भी पहने थे। इसके बावजूद उनकी गर्दन चाइनीज माझे की जद में आ गई। गले की नसे कट जाने से अधिक रक्तस्रात हो गया। पुलिस घायल को मेडिकल कालेज लेकर पहुंची, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
यहां भी पढ़ें
चाइनीज माझा में फंसी चिकित्सक की गर्दन, हेलमेट से बची जान
कुतुबखाना पुल पर चाइनीज माझा से गर्दन कटते बची, अंगुली की नस काटी
शाहजहांपुर के राधाकृष्ण मंदिर में गोवर्धन पूजा को उमडी श्रद्धा भक्ति, सामूहिक पूजा संग की आरती
छठ पर्व: यह लोक पर्व सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टि से महत्व, तन और मन दोनों के लिए लाभकारी
शाहजहांपुर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दी सलामी
Bhai Dooj 2025: भाई दूज 2025: भूलकर भी इस समय न करें भाई का तिलक, शुभ मुहूर्त और पूजा सामग्री
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us