Advertisment

Shahjahanpur news : शादी समारोह में वेटर्स की शर्मनाक हरकत, महिलाओं पर फूल फेंके, गाए अश्लील गाने

शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान वेटर्स द्वारा की गई शर्मनाक हरकतों से समारोह का माहौल बिगड़ गया। नशे में धुत वेटर्स ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हुए फूल फेंके और अश्लील गाने गाए।

author-image
Harsh Yadav
थाना रौजा

थाना रौजा Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान वेटर्स द्वारा की गई शर्मनाक हरकतों से समारोह का माहौल बिगड़ गया। नशे में धुत वेटर्स ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हुए फूल फेंके और अश्लील गाने गाए। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।घटना की शिकायत समारोह आयोजक की ओर से की गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह विवाह समारोह उनके खेत में आयोजित किया गया था, जिसमें थाना आरसी मिशन क्षेत्र के दो वेटर सहित कुल चार वेटर्स को सेवा के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान सभी वेटर शराब के नशे में धुत थे।

यह भी पढ़ें:-  शाहजहांपुर न्यूज: मुश्किलें सुलझाने के लिए शाहजहांपुर में लगी "हल अदालत"

यह भी पढ़ें:-शिक्षिका की मौत का मामलाः शाहजहांपुर में आईएमए अध्यक्ष पर लगा इलाज में लापरवाही का आरोप, रिपोर्ट दर्ज

फूल फेंके और गाए अश्लील गाने फिर फरार हो गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन वेटर्स ने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए उन पर फूल फेंके और अश्लील गानों से माहौल को असहज बना दिया। जब परिजनों और मेहमानों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने अपशब्द कहे और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। संबंधित थाना प्रभारी का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-  Under-19 trials : शाहजहांपुर ने पीलीभीत को धूल चटाई, 43 रन से दी मात

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : शाहजहांपुर डिपो के संविदा चालक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

Advertisment
Advertisment