शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय जाने का अवसर Photograph: ( वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों के लिए मूल विद्यालय में लौटने का रास्ता एक बार फिर से खुल गया है। शिक्षा परिषद की अनुमति के बाद अब इच्छुक शिक्षामित्र ऑनलाइन आवेदन कर अपने पुराने विद्यालय में वापसी कर सकते हैं। हालांकि इस व्यवस्था का लाभ बहुत सीमित संख्या में शिक्षामित्र ही उठाएंगे।
शहर और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 3200 शिक्षामित्र वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद व सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हैं। परिषद द्वारा दी गई सुविधा के तहत शिक्षामित्र अपने पहले स्कूल में सेवा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह व्यवस्था ज्यादातर शिक्षामित्रों के लिए व्यावहारिक नहीं रह गई है। कई शिक्षामित्रों ने सेवा के दौरान स्थानांतरण करा लिया था और अब वे नए स्थानों पर स्थायी रूप से बस गए हैं। कुछ ने तो शहर में मकान भी बनवा लिए हैं, जिससे गांव के मूल विद्यालय में लौटना उनके लिए संभव नहीं रह गया।
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष यदुवीर यादव ने बताया कि यह व्यवस्था महज 100 से 150 शिक्षामित्रों तक ही सीमित रह जाएगी। उन्होंने बताया कि संगठन लंबे समय से शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने और उन्हें स्थायी करने की मांग करता आ रहा है। कि वर्तमान समय में शिक्षामित्रों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना अधिक जरूरी है। केवल स्थानांतरण या मूल विद्यालय में वापसी की सुविधा देना पर्याप्त नहीं है। सरकार को उनकी स्थायीत्व और वित्तीय सुरक्षा पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। शिक्षामित्रों के बीच इस पहल को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है लेकिन स्पष्ट है कि जब तक उनकी आर्थिक समस्याओं का समाधान नहीं होता। तब तक इस प्रकार की व्यवस्थाएं सीमित असर ही डाल सकेंगी।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में 17 से 21 जून तक स्कूलों में मिड डे मील योजना की होगी जांच, बीईओ को निर्देश