Advertisment

शाहजहांपुर में प्रेस लिखी बाइक से अफीम की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह कांट रोड पर साउथ सिटी के पास घेराबंदी कर मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को पकड़ा। वह बाइक पर प्रेस लिखाकर तस्करी करता था।

author-image
Harsh Yadav
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जनपद में मादक पदार्थ तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह चौक कोतवाली पुलिस ने कांट रोड पर साउथ सिटी के पास घेराबंदी कर एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो प्रेस का स्टीकर लगाकर बाइक से अफीम की तस्करी कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है।चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान बल्लू मोहल्ला, जलालनगर, थाना सादर बाजार निवासी के रूप में हुई है। आरोपी के पास से एक अपाचे बाइक भी बरामद हुई है जिस पर 'प्रेस' लिखा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अफीम की तस्करी में लिप्त है और जांच से बचने के लिए बाइक पर 'प्रेस' का बोर्ड लगाता था ताकि पुलिस उसे पत्रकार समझकर चेकिंग न करे। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में उसके पास से दो किलो 14 ग्राम अफीम बरामद की गई है। अफीम की यह मात्रा न केवल कानूनी रूप से गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है, बल्कि इसकी बाजार में मांग और कीमत भी बहुत अधिक होती है। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह पहले भी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल रहा है या नहीं।फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अफीम की आपूर्ति श्रृंखला को लेकर भी गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर बड़ा असर पड़ सकता है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ेंः-

योग की दिव्यता में डूबा शाहजहांपुर, मंत्री से लेकर अफसर और मास्टर जी तक सबने खींची लंबी सांस, मैदान में गूंज उठा ॐ

शाहजहांपुर में 13.4 मिमी बारिश दर्ज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शाहजहांपुर में बाढ़, सर्पदंश और मलेरिया से निपटने की मांग पर जनराज्य फ्रंट इंडिया ने सौंपा ज्ञापन

फरीदपुर की महिला से गैंगरेप का आरोप, शाहजहांपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा, एक बोला– दोस्ती थी, साजिश रची गई

Advertisment
Advertisment