/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/dco-jitendra-mishra-2025-06-24-17-55-43.jpeg)
जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। धान, गेहूं के साथ गन्ना उत्पादन में भी जनपद अग्रणी है। वर्षा के बाद खासकर गन्ना की फसल लहलहाने लगी है, लेकिन पायरिला व टाप बोरर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। इससे किसान परेशान है। यंग भारत न्यूज ने समाधान के लिए बुधवार को कायार्लय में आमंत्रित किया है जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र मिश्रा को। कृषक उनके पूर्वाह्रन 11 बजे से 12 बजे तक मोबाइल नंबर 9451959697 पर बात कर समाधान पा सकते है।
एक लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रपफल में एक लाख 96 हजार किसान करते गन्ना खेती
जनपद में एक लाख्ख 96 लाख गन्ना किसान गन्ना खेती करते हैं। हालांकि गन्ना खेती का रकबा घटने लगा है। एक साल के भीतर दस हजार हेक्टेयर से अधिक रकबा घट गया है, जो कि चिंतनीय है।
20 जुलाई से शुरु होगा गन्ना सर्वे का प्रदर्शन
गन्ना विभाग 20 जुलाई से ग्रामवार सर्वे प्रदर्शन भी शुरू करेगा। गन्ना किसान डीसीओ जितेंद्र मिश्रा से young भारत न्यूज के समाधान सत्र में सर्वे संबंधी भी जानकारी ले सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Shahjahanpur News: मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ नदी पुनर्जीवन अभियान
शाहजहांपुर में बाढ़ से बचाव की Mock Drill 26 जून को, चार तहसीलों के चयनित स्थलों पर अभ्यास
Shahjahanpur News: ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से युवक की मौत, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर की स्थायी लोक अदालत में पेशकार की संविदा पर भर्ती, सेवानिवृत्त कर्मचारी करें आवेदन
Breaking News: शाहजहांपुर में दिनदहाड़े फायरिंग, युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
शाहजहांपुर की ओशीन ने शूटिंग में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड मेडल
शाहजहांपुर में राशन घोटाला....पकड़े गए दो कोटेदारों, 313 कुंतल हजम कर गए!
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश