Advertisment

बेटे की सनक पर भारी पड़ा पिता का गुस्सा, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला

शाहजहांपुर के तिलहर में घरेलू विवाद के दौरान पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। हथौड़ी-फावड़ा लेकर हमला कर रहे बेटे को रोकने पर हाथापाई हुई, जिसमें गोली चल गई। पुलिस ने पिता को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Harsh Yadav
फाइल फोटो

फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । तिलहर थाना क्षेत्र के मोहल्ला निजामगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। सेवानिवृत्त सहायक लेखाकार ओमकार गंगवार ने सोमवार रात अपने 32 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन गंगवार उर्फ चिंटू को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात हर्षवर्धन हथौड़ी लेकर अपने परिवार के सदस्यों पर हमला करने दौड़ा था। बताया जा रहा है कि वह सुबह से ही परिवार को परेशान कर रहा था और शाम को घर का लिंटर तोड़ने लगा। जब पिता ओमकार गंगवार ने उसे रोकने की कोशिश की, तो हर्षवर्धन ने फावड़ा और हथौड़ी लेकर उन पर और परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला कर दिया। परिवार के सदस्य अपनी जान बचाने के लिए छिप गए।

इसी दौरान, ओमकार गंगवार अपने कमरे से बंदूक निकाल लाए और अपने बेटे से भिड़ गए। परिजनों का दावा है कि इस दौरान हुई हाथापाई में गोली चल गई और हर्षवर्धन के सीने में जा लगी। गोली लगते ही हर्षवर्धन के सीने से खून बहने लगा और वह वहीं गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर जमा हो गए।

तत्काल हर्षवर्धन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण और सीओ ज्योति यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचीं। पुलिस ने आरोपी पिता ओमकार गंगवार को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे परिवारिक विवादों के गंभीर परिणाम सामने आए हैं।

Advertisment

यह भी पढे -

यह देश हे वीर जवानों ... गीत पर शहीद संग्रहालय में म्यूजिकल फाउंटेन संग झूमे लोग, ओपन थियेटर में काकोरी एक्शन बलिदानियों की सुनी वीरगाथा

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का महानगर को नायाब तोहफा... म्यूजिकल फाउंटेन व ओपन थियेटर से अलंकृत हुआ शहीद संग्रहालय

Advertisment

finance minister suresh khanna budget speech live

शाहजहांपुर न्यूज: आर्य महिला डिग्री कॉलेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई- प्राचार्य डॉ रूपांशुमाला

Advertisment
Advertisment