Advertisment

सपा नेता बोले– 'मैं बेगुनाह हूँ', युवक पर जानलेवा हमला, छह पर केस दर्ज

शाहजहांपुर के जलालाबाद में दुकान में घुसकर युवक को बेरहमी से पीटा गया। सपा नगर अध्यक्ष समेत छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author-image
Ambrish Nayak
Shahjahanpur news

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

कस्बे में तीन दिन पहले दुकान में घुसकर युवक की बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में सपा नगर अध्यक्ष समेत छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके बेटे को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए।

नलबाली गली निवासी अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा राहुल गुप्ता अपनी दुकान पर बैठकर कारोबार कर रहा था। इसी दौरान सपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, गांधी नगर निवासी शिवम व सत्यम गुप्ता, दयाल नगर निवासी शगुन गुप्ता, सरैया मोड़ के अजीत व ओम एक राय होकर दुकान में जबरन घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अजय गुप्ता के अनुसार, हमले के दौरान शगुन ने तार से गला कसकर राहुल की जान लेने की कोशिश की, जबकि सत्यम ने चाकू से प्रहार किया। हमलावर तब तक पिटाई करते रहे जब तक राहुल मरणासन्न अवस्था में नहीं पहुंच गया। इसके बाद आरोपी उसे मरा समझकर छोड़कर फरार हो गए।

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सपा नगर अध्यक्ष सहित छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर सपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा, "मेरा इस झगड़े से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर जांच करा ली जाए। यदि मेरी कोई भूमिका सामने आती है तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं। मुझे झूठा फंसाया जा रहा है।

पुलिस अब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

Shahjahanpur News: चलती ट्रेन में महिला की चेन छीनी, जानिए कैसे चेकिंग स्टाफ ने दबोचे चोर

शारीरिक मानसिक फिट रहने को एसपी ने पुलिस कर्मियों से लगवाई दौड़, जनता से मधुर व्यवहार करेगी शाहजहांपुर पुलिस

Advertisment
Advertisment