/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/6158768775462242132-2025-08-27-17-22-09.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के द मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को छात्र संसद के निर्वाचित पदाधिकारियों का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपने हाथों से बैज लगाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/6158768775462242136-1-2025-08-27-17-30-15.jpg)
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी – एसपी
समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कठिन परिश्रम, त्याग और संघर्ष से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को गंभीरता से अपने लक्ष्य तय कर निरंतर अध्ययन और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। एसपी ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सहजता से उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी पूरा किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/6158768775462242134-2025-08-27-17-32-04.jpg)
अजय मीरा पांडेय ने छात्रों से राष्ट्र सेवा में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि छात्र राजनीति ही भविष्य का नेतृत्व गढ़ती है।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में नगर क्षेत्राधिकारी पंकज पंत, जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अजय मीरा पांडेय, यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडेय, महिला उपनिरीक्षक (मिशन शक्ति) साक्षी चौधरी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
पारंपरिक अंदाज में हुआ स्वागत
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। स्कूल काउंसिल ने रोली तिलक लगाकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया।
बैज सेरेमनी व शपथ ग्रहण
प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, नेता विपक्ष, हाउस कैप्टन, प्राइमरी, जूनियर एवं सीनियर काउंसिल के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को पुलिस अधीक्षक ने बैज पहनाकर सम्मानित किया और दायित्व निष्ठा से निभाने की शपथ दिलाई।
समारोह का संचालन स्कूल की प्रिंसिपल जूही खान ने किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पुनः आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षिका फायजा नीम और शिक्षिका काजल मैम ने किया। इस अवसर पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अंचल, डायरेक्टर अंशुल अंचल, कोर कमेटी सदस्य संजय सक्सेना व जरार खान सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में बाढ़, सर्पदंश और मलेरिया से निपटने की मांग पर जनराज्य फ्रंट इंडिया ने सौंपा ज्ञापन