/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/1000291831-2025-07-04-19-19-03.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनराज्य फ्रंट इंडिया द्वारा शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यूथ फॉर इंडिया युवा जागरूकता अभियान का आयोजन दून इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा रहे जिन्होंने स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राष्ट्रीय संयोजक व शाहजहांपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजय मीरा पांडे उर्फ अंशु ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक और रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि छात्र वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी निरीक्षक विनय पांडे दून इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जसमीत साहनी और प्रधानाचार्या शमा जैदी मौजूद रहीं। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल हुईं। एडीएम मिश्रा ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने की अपील की। छात्रों ने भी पर्यावरण और सामाजिक विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका एडीएम ने सहजता से उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। साथ ही जनराज्य फ्रंट इंडिया के इस प्रयास की सराहना की।
यातायात निरीक्षक विनय पांडे ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी और बताया कि युवा वर्ग यदि जिम्मेदार नागरिक बनेगा तो देश का भविष्य स्वतः उज्ज्वल होगा। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई जहां स्कूल की प्राचार्या और शिक्षिकाओं ने उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया। स्कूली छात्राओं ने अजय मीरा पांडे को अपने हाथों से बनाए गए रचनात्मक कार्ड भी भेंट किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अजय मीरा पांडे ने स्कूल प्रबंधन विशेषकर मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. जसमीत साहनी का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जनराज्य फ्रंट के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रदीप अवस्थी, महानगर उपाध्यक्ष जरार खां, सचिव रमेश शुक्ला, एडवोकेट मुकेश यादव, दीपक सक्सेना, संजय सक्सेना, अजीत यादव, दीपांशु वर्मा, अकरम खां, रेहान खां, धीरेन्द्र मिश्रा सहित जिला व महानगर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
शिक्षिकाओं के उत्पीड़न पर BEO तिलहर हटाए गए, नगर BEO को मिला अतिरिक्त प्रभार
शाहजहांपुर में तबादले के बाद भी वैनामों पर साइन, तहसीलदार अरुण सोनकर पर FIR