/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/1000312125-2025-07-17-19-24-25.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । भारत का भविष्य संवारने की दिशा में जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से चलाए जा रहे यूथ फॉर इंडिया अभियान के अंतर्गत गुरुवार को क्रिश्चियन गर्ल्स हाई स्कूल, गोविंदगंज में एक भव्य युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा, सड़क सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/6325403903000167420-2025-07-17-19-12-06.jpg)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने सहभागिता की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है, और जो विद्यार्थी लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत करते हैं वे ही सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संघर्ष साझा किए और कहा कि शिक्षक का आशीर्वाद और आत्मविश्वास ही उन्हें एडीएम पद तक लेकर आया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे मन लगाकर पढ़ें अपने गुरुओं का सम्मान करें और समाज के लिए कुछ करने का सपना संजोएं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/img-20250717-wa0046-2025-07-17-19-42-34.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/img-20250717-wa0026-2025-07-17-19-30-43.jpg)
यातायात प्रभारी विनय पांडेय ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात के प्रति जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है ताकि युवा न केवल अपने भविष्य के लिए सजग बनें बल्कि समाज के प्रति भी अपनी भूमिका समझें। उन्होंने छात्राओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने और जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/screenshot_20250717_210546_whatsapp-2025-07-17-21-09-29.jpg)
बच्चों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग सड़क पर चलते समय सतर्कता और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को संकल्प दिलाया कि वे स्वयं भी और अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों के पालन करने को प्रेरित करें।
मिशन शक्ति की प्रभारी उपनिरीक्षक साक्षी चौधरी व पूजा तोमर ने छात्राओं को छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न व महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कानूनी अधिकारों की जानकारी से हर लड़की अपने लिए खड़ी हो सकती है कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या अल्पना सिंह ने की। उन्होंने मंच से जनराज्य फ्रंट इंडिया के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में जागरूकता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/img-20250717-wa00431-2025-07-17-19-44-20.jpg)
कार्यक्रम का भावुक क्षण तब आया जब स्कूल की वरिष्ठ प्रवक्ता वंदना सांवलिया ने मंच से कहा कि अंशु पांडे उनके पूर्व छात्र रहे हैं और आज उन्हें इस भूमिका में देखकर एक शिक्षक के रूप में वे अत्यंत गौरवान्वित हैं। उन्होंने कहा एक शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी उसका छात्र होता है और आज वह पूंजी राष्ट्रहित में काम कर रही है। कार्यक्रम के उपरांत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें आम के पौधे रोपे गए। सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्राओं ने मिलकर स्कूल परिसर में हरियाली का संदेश दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की अपील की।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पांडे (अंशु पांडे) ने छात्रों को संगठन के अभियान के बारे में जानकारी दी। और सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जनराज्य फ्रंट इंडिया के महानगर उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता जरार खान ने किया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े दीपांशु वर्मा, रमेश चंद्र शुक्ला, संजय सिंह, अर्पित गोस्वामी, शुभम गुप्ता, काजल मिश्रा (पत्रकार) समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। विद्यालय की शिक्षिकाएं वंदना सांवलिया, मीनाक्षी सक्सेना, क्रिस्ट आर महंत, नीलम पांडे, शुभांगी श्रोत्रिय सहित अनेक स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: ससुराल आए जेई ने ट्रेन के आगे कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित