Advertisment

SP ने ली परेड की सलामी, फिर दौड़ लगवाई और गाड़ियों की हेडलाइट तक चेक कर डाली

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को SP राजेश द्विवेदी ने परेड की सलामी ली। पुलिसकर्मियों के टर्नआउट, वाहनों, उपकरणों और प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। SUPER-22 टीम को दिए दिशा-निर्देश।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने परंपरागत परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों के टर्नआउट की जांच करते हुए उन्हें ड्यूटी के दौरान सलीके से निर्धारित वर्दी पहनने और आमजन से सौम्य व्यवहार करने की नसीहत दी।

शाहजहांपुर
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

निरीक्षण के बाद एसपी ने जवानों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए दौड़ भी लगवाई। परेड में अनुशासन और एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी-112 वाहनों की जांच करते हुए उनके लाइट, सायरन, पीए सिस्टम सहित सभी सुरक्षा उपकरणों को बारीकी से चेक किया। पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों से भी उपकरणों की जानकारी ली और रिस्पॉन्स टाइम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एसपी ने पुलिस मैस, कैंटीन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर, नवनिर्मित बैरक और रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जानी और आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। रिक्रूट आरक्षियों की समस्याएं भी एसपी ने खुद सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में उन्होंने गार्द रजिस्टरों की जांच की और जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर SUPER-22 टीम को दिशा-निर्देश जारी किए। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

40 से कम नामांकन वाले स्कूलों का होगा पास के विद्यालय में विलय : डीएम

शाहजहांपुर में ऑनलाइन व्यापार के विरोध में भड़के व्यापारी, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

खुद बाइक चलाकर गांवों की गलियों में पहुंचे ADM, गंदगी देख भड़के, 6 सफाईकर्मी निलंबित

Advertisment

Advertisment
Advertisment