Advertisment

Shahjahanpur News : आवारा सांड बना काल, मायके जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

जलालाबाद के आज़ाद नगर की एक महिला की उस वक्त मौत हो गई जब वह मोटरसाइकिल से अपने भतीजे संग मायके जा रही थीं। कोल गांव के पास अचानक सांड के सामने आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई

author-image
Harsh Yadav
  सोना देवी  मृतक

मृतक का फाइल Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जलालाबाद नगर के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी सोना देवी (45 ) की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने भतीजे सुनील यादव के साथ मोटरसाइकिल से शाहाबाद के जलालपुर स्थित मायके जा रही थीं। रास्ते में कोल गांव के पास अचानक एक सांड सड़क पर आ गया, जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में सोना देवी के सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

, बुधवार को सोना देवी अपने भतीजे सुनील यादव के साथ जलालपुर गांव स्थित मायके के लिए निकली थीं। जैसे ही वह कोल गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने आए एक सांड ने मोटरसाइकिल का संतुलन बिगाड़ दिया। गिरने से सोना देवी के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि सुनील यादव को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद सोना देवी को मृत घोषित कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की भरमार है, जिनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:

Shahjahanpur News : भाभी न बनी प्रधान, तो रच डाली सीएम योगी की हत्या की पटकथा

Advertisment

Shahjahanpur News : जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी करेगी क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल, दस्ते को एसपी ने दिखाई हरीझंडी

यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर निकला बाइक सवार दूसरी बाइक की चपेट में आकर घायल

Advertisment
Advertisment