Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, पुलिस लाइन बनी जब्त वाहनों की एकमात्र जगह

शाहजहांपुर। जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है।

author-image
Harsh Yadav
एडिट
ट्रैफिक पुलिस

ट्रैफिक पुलिस Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता

 जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन पर अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में 20 अप्रैल  को शाहजहांपुर में विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया गया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों पर कठोर कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री पंकज पंत के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान डग्गामार (अवैध रूप से संचालित) वाहनों पर शिकंजा कसते हुए 01 टेंपो और नो एंट्री जोन में प्रवेश करने पर 01 ट्रक को सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : पंचायत में मनरेगा घोटाला, प्रधान पर गबन का आरोप


साथ ही, बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 90 बाइकों का चालान किया गया। यह अभियान 08 अप्रैल से शुरू होकर आगामी 15 दिन तक संचालित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शाहजहांपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त किए जाने पर केवल पुलिस लाइन में ही खड़ा किया जाएगा। यह व्यवस्था इसलिए लागू की गई है ताकि जब्त वाहनों की सुरक्षित निगरानी सुनिश्चित हो सके और किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : गुरुकुल सेवा ट्रस्ट ने सहायक अध्यापिका का किया विदाई सम्मान

Advertisment


प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्मेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रशासन को इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
जनहित में जारी इस मुहिम के जरिए शासन सड़क सुरक्षा को लेकर अपने संकल्प को सख्ती से लागू कर रहा है और यह संदेश दे रहा है कि लापरवाही की कोई जगह नहीं है।

यह भी पढ़ें:- Shahjahanpur News : आवारा पशु की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:-Shahjahanpur News : शहर में मौत को दावत देती जर्जर इमारतें, बेखबर नगर निगम

Advertisment
Advertisment